Veteran Bollywood actor Rishi Kapoor was one of the many who is baffled by Rishabh Pant’s exclusion from the World Cup squad. And like many, he too took to Twitter to question the decision. In fact, he went on to tag head coach Ravi Shastri and captain Virat Kohli as he questioned the decision, writing: “Why is Rishabh Pant not in the squad for the World Cup? You there? @RaviShastriOfc @imVkohli”.
2019 की बात है. इंग्लैंड में विश्वकप होना था. सभी टीमों ने विश्वकप के लिए अपनी बेस्ट टीम का ऐलान कर दिया था. भारतीय टीम का भी ऐलान हुआ था. लेकिन, कुछ युवा खिलाड़ी इस टीम से नदारद रहे. ऋषभ पंत एक नाम थे. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऋषभ पंत को विराट कोहली ने विश्वकप टीम में चयन नहीं किया था. इसके बाद भारतीय फैंस काफी निराश हुए थे. और उस कड़ी में ऋषि कपूर भी थे. आम फैन की तरह ऋषि कपूर ने भी विराट कोहली और रवि शास्त्री से ट्विटर पर सवाल दाग दिए थे और अपनी नाराजगी जाहिर की थी. ऋषि कपूर ने लिखा था कि क्या तुम सुन रहे हो मेरी आवाज. बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है.
#RishiKapoor #ViratKohli #RaviShastri